कृष्णा जिनका नाम है, गोकुल जिनका धाम है
ऐसे श्री भगवान को बारम्बार प्रणाम है ।।
यशोदा जिनकी मइया है नन्द जी जिनके बप्इया है
ऐसे श्री गोपाल को बारम्बार प्रणाम है ।।
लूट-लूट दही माखन खायो, ग्वाल-वाल संग धेनू चरायो
ऐसे लीलाधाम को बारम्बार प्रणाम है ।।
द्रुपद सुता को लाज बचायो, ग्रहेस गजको पन्ड छुड़ायो
ऐसे कृपाधाम को बारम्बार प्रणाम है ।।
ऐसे श्री भगवान को बारम्बार प्रणाम है ।।
यशोदा जिनकी मइया है नन्द जी जिनके बप्इया है
ऐसे श्री गोपाल को बारम्बार प्रणाम है ।।
लूट-लूट दही माखन खायो, ग्वाल-वाल संग धेनू चरायो
ऐसे लीलाधाम को बारम्बार प्रणाम है ।।
द्रुपद सुता को लाज बचायो, ग्रहेस गजको पन्ड छुड़ायो
ऐसे कृपाधाम को बारम्बार प्रणाम है ।।
Post a Comment